झारखंड के चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के बड़े बेटे सन्नी उरांव के मैरिज रिसेप्शन में मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. उन्होंने वर और वधू को आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कई पूर्व मंत्री, विधायक समेत विभिन्न समाज के लोग भी इस समारोह में पहुंचे. सभी ने नव विवाहित दंपति को आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सुखराम उरांव के बरमालीपुर आवास पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रिसेप्शन समारोह में पहुंचे जहां उन्होंने नव दंपति सन्नी उरांव और उषा उरांव को फूलों गुलदस्ता भेंट कर उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. वर और वधू ने मुख्यमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव का विवाह 4 फरवरी को संपन्न हुआ था. सीएम चंपई सोरेन ने यहां दिवंगत लट्टू उरांव की प्रतिमा का अनावरण किया. लट्टू उरांव विधायक सुखराम उरांव के पिता थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड में जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता के आकांक्षाओं को पूरा करने का हमेशा प्रयास किया और उनकी योजनाओं से जनता लाभान्वित भी रही. लेकिन केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों की सहायता लेकर झारखंड के जनादेश का अपमान करते हुए हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने कहा की भाजपा इसका खामियाजा भुगतेगी. मुख्यमंत्री ने अबुवा आवास योजना की सूची में गड़बड़ी को लेकर कहा कि जल्द ही पदाधिकारी को आदेश देकर इसे सुधारा जाएगा. इस मौके पर पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, जोबा मांझी, विधायक दीपक बिरुआ, निराला पूर्ति, दशरथ गागराई, सबिता महतो, समीर मोहंती, बैजनाथ राम, मथुरा महतो, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, पूर्व विधायक अरविन्द सिंह, बहादुर उरांव, राजू गिरि के अलावा, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, चक्रधरपुर एसडीओ रीना हांसदा, एसडीपीओ पारस राणा झामुमो के नेता व कार्यकर्ता, समाजसेवी शहर के गणमान्य लोग और विभिन्न समाज के लोग मौजूद थे.