scorecardresearch
 

रांची: '14 साल में तो वनवास भी खत्म हो जाता है', अस्पताल निर्माण में देरी पर भड़के सीएम सोरेन

हेमंत सोरेन टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे 'मेगा इम्युनाइजेशन ड्राइव' का निरीक्षण करने के लिए रांची के सिविल अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्होंने देखा कि अस्पताल में अभी निर्माण कार्य चल ही रहा है जिसका आरंभ साल 2007 में ही हो चुका था.

Advertisement
X
रांची के सिविल अस्पताल में 14 साल से चल रहा है निर्माण कार्य
रांची के सिविल अस्पताल में 14 साल से चल रहा है निर्माण कार्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM रांची के सिविल अस्पताल में 'टीकाकरण' के निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे
  • 2007 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य जो अभी भी अधूरा है

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को उस वक्त काफी भड़क गए जब उन्होंने देखा कि एक अस्पताल का निर्माण 14 साल पहले से किया जा रहा है लेकिन अभी तक पूरा ही नहीं हुआ है. इसके बाद सीएम हेमंत ने निराशा जाहिर करते हुए अस्पताल निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

घटना शनिवार की है, जब हेमंत सोरेन देशभर में चलाए जा रहे वैक्सीन कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए एक अस्पताल पहुंचे. हेमंत सोरेन टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे 'मेगा इम्युनाइजेशन ड्राइव' का निरीक्षण करने के लिए रांची के सिविल अस्पताल पहुंचे हुए थे वहां उन्होंने देखा कि अस्पताल में अभी निर्माण कार्य चल ही रहा है, जिसका आरंभ साल 2007 में ही हो चुका था. इसपर गंभीर आपत्ति और निराशा जताते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि '14 साल में तो वनवास खत्म हो जाता है''.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि 14 साल एक बड़े से बड़े काम को पूरा करने के लिए काफी अधिक होते हैं. फिर भी 14 साल में सदर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ. साल 2007 में शुरू किए गए सिविल अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बदलने के मेगा प्रोग्राम को ऐसे ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Advertisement

अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा न होने पर नाराजगी जताते हुए हेमंत सोरेन ने अस्पताल प्रशासन को शीघ्र से शीघ्र आवश्यक प्रपोजल भेजने के लिए निर्देश दे दिए हैं. हेमंत ने निर्देश दिया है कि जो भी कमियां हैं, जिस भी चीज की अस्पताल को कमी हो, उसके बारे में मुख्यमंत्री को एक प्रपोजल बनाकर दे दिया जाए. सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल के लिए आवश्यक फंड दिए जाने को लेकर अपनी अनुमति दे दी है.

Advertisement
Advertisement