झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री चंद्र शेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने राज्य में बीडीओ के तबादले मंत्रियों और मुख्यमंत्री की पैरवी के कारण किया है. तबादले पर मंत्री महोदय के इस बयान ने मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
मंत्री दुबे ने कहा, 'बीडीओ का तबादला उन्होंने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के अलावा अन्य मंत्रियों और विधायकों कि पैरवी पर किया है.'
मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि चुनाव आने वाला है और इसलिए मंत्री, विधायक सभी अपने मनचाहे अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पदस्थापित करवाने का काम कर रहे हैं जिससे चुनाव में मंत्रियों को मदद मिल सके.
मंत्री महोदय ने आगे बताया कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और विधायकों ने उन्हें तबादले की सूची दी जिसके आधार पर सरकारी अधिकारियों का तबादला किया. ऐसे में झारखण्ड की क्या दुर्गति होगी यह कहना मुश्किल है.