scorecardresearch
 

धनबाद: बारूद वाहन और कार के बीच भिड़ंत, जलकर खाक हो गई कार

धनबाद-बोकारो मार्ग पर एक भीषण हादसा हो गया. एक बारूद से लदा ट्रक मारुति कार से टकरा गया, जिसके बाद गैस से चल रही कार में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवारों को कार से सुरक्षित निकाल लिया.

Advertisement
X
हादसे में खाक हो गई कार   फोटो: आजतक
हादसे में खाक हो गई कार फोटो: आजतक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टक्कर होते ही कार में लग गई आग
  • सीएनजी गैस से चल रही थी कार

बोकारो से धनबाद की ओर आ रही कार और विपरीत दिशा से आ रहे बारूद से लदे वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होते ही CNG गैस से चल रही कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. युवकों ने साहस का परिचय देते हुए कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना की सूचना पाते ही महुदा व कपुरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. दमकल के वहां पहुंचने से पहले की कार पूरी तरह से जल चुकी थी.

Advertisement

हादसे में खाक हो गई कार   फोटो: आजतक

बताया जाता है कि नागपुर से बारूद लादकर चालक ट्रक लेकर धनबाद जा रहा था. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश निषेध रहने की जानकारी मिलने पर चालक पुटकी से ट्रक घुमाकर महुदा के लिए चला. इस दौरान परसिया पुल के समीप कार से टकरा गया. इस घटना के बाद कार में आग लग गई.

आग की तेज लपटें देख मची अफरा-तफरी

आग की तेज लपटें व काला धुआं देखकर सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया. जाम में डीआईजी का वाहन भी फंस गया. पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. भीड़ ने मारुति के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि लोगों के बाहर निकलने के बाद मारुति में आग लगी. तस्वीरों से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि घटना में किस तरह से कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि, बाद में सड़क से ट्रक को हटाये जाने के बाद यातायात खोल दिया गया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Advertisement
Advertisement