scorecardresearch
 

लोहरदगा उपचुनाव: कांग्रेस के सुखदेव भगत ने BJP समर्थ‍ित उम्मीदवार को दी मात

झारखंड के लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सुखदेव भगत ने आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत को 23 हजार 288 वोटों से हरा दिया है. सूत्रों के मुताबिक सुखदेव भगत मतगणना के दौरान शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे.

Advertisement
X
सुखदेव भगत
सुखदेव भगत

Advertisement

झारखंड के लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सुखदेव भगत ने आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत को हरा दिया है. सुखदेव भगत ने BJP समर्थि‍त उम्मीदवार नीरू शांति भगत को 23 हजार 288 वोटों से हराया है. सुखदेव भगत मतगणना के दौरान शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे.

नीरू शांति को मिले 7878 वोट
दूसरे नंबर पर रहे नीरू शांति को 7878 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर झाविमो के बंधु टिर्की है और उन्हें 3064 मत मिले. आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए थे. केके भगत ने सुखदेव भगत को 2009 में 606 वोट से और 2014 में 592 वोट से  हराया था.

गौरतलब है कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा और 66.29 फीसदी मतदान हुआ. लोहरदगा के आजसू पार्टी विधायक कमल किशोर भगत को एक डॉक्टर पर हमले के सिलसिले में अदालत से कैद की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें विधानसभा सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया था. तब से लोहरदगा विधानसभा सीट खाली हुई थी.

Advertisement

इस उपचुनाव में भगत की पत्नी नीरू शांति भगत आजसू पार्टी की उम्मीदवार थी. नीरू का मुकाबला झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु टिर्की से था. टिर्की झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव मैदान में थे. जेएमएम ने इस बार किसी उम्मीदवार को खड़ा न कर अपने तटस्थ रहने की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement