scorecardresearch
 

'BJP को वोट देना, मतलब बच्चियों से रेप होना', झारखंड के कांग्रेस विधायक का आपत्तिजनक बयान

झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बर उनके चर्चा में रहने का कारण है बीजेपी पर दिया गया आपत्तिजनक बयान. उन्होंने कहा है कि BJP को वोट देने का मतलब है बच्चियों से रेप होना.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी.

झारखंड के कांग्रेस विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है. मणिपुर में हिंसा और दुष्कर्म के मामलों पर बात करते हुए उन्होंने बीजेपी को वोट देने से रेप की घटनाओं को जोड़ दिया है. कांग्रेस विधायक ने यह भी बताया है कि मणिपुर की घटना से झारखंड के लोगों में भी काफी गुस्सा है.

Advertisement

बयान देने वाले कांग्रेस विधायक का नाम इरफान अंसारी है. वह जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को वोट देने का मतलब है, बच्चियों के साथ रेप होना. उन्होंने आगे कहा,'जहां-जहां BJP की सरकार है. वहां ऐसा लगता है कि ये लोग हमारी माताओं और बहनों के शरीर नोच लेंगे. मणिपुर में जो हुआ, उसके बाद भाजपा वाले कहां गए? क्या भाजपा वालों की माताएं और बहनें नहीं हैं? क्या भाजपा (उनकी) की बहन के सामने कोई ऐसा करेगा तो क्या अच्छा लगेगा? 

परिवार का सम्मान चाहते हैं तो...

इरफान अंसारी ने कहा कि अगर कोई बीजेपी को वोट करता है तो समझिए की भाजपा उसकी बच्ची के साथ रेप कर रही होगी. इसलिए अगर अपनी बहनों, परिवार और समाज का सम्मान चाहते हैं तो BJP से दूर रहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की घटना से झारखंड की जनता काफी आक्रोशित है.

Advertisement

पहले भी चर्चा में रहे हैं अंसारी

यह पहला मौका नहीं है, जब आपत्तिजनक बयान देकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी चर्चा में आए हैं. इससे पहले इरफान अंसारी ने ऐलान किया था कि वह जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा बजरंगबली का मंदिर बनाएंगे. चाहे इसके लिए उन्हें अपनी किडनी की क्यों ना बेचनी पड़े.

पुल देखने उतर पड़े थे नदी में

इससे पहले एक बार और इरफान अंसारी चर्चा में आए थे. उस समय वह नारायणपुर के अर्जुनडीह गांव में पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां लोगों ने पुल न होने के चलते होने वाली समस्याओं के बारे में बताया था. इरफान पुल निर्माण का निरीक्षण करने के लिए पानी में उतर गए थे और इस दौरान उनका पैर फिसला और वह गिर पड़े. इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया था. उनके समर्थकों ने उन्हें उठाकर डॉक्टर के पास पहुंचाया था. उनका हाथ टूट गया था, जिसके बाद उन्हें प्लास्टर चढ़ाया गया.

Advertisement
Advertisement