भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केन्द्र सरकार की भांति सीबीआई के मामलों का दबाव डालकर झारखंड के नेताओं से जबरन अपनी बात मनवायी है जिसके चलते राज्य में विकास कार्यों में लगी अर्जुन मुंडा सरकार अल्पमत में आयी है.
हजारीबाग के अपने गृह जनपद में यशवंत सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्तमान समय में राजनीति करने में सहायक के रूप में केन्द्रीय जांच ब्यूरो का जमकर इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में अनेक नेताओं और निर्दलीयों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई जांच कर रही है अथवा विभिन्न अदालतों में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच एजेंसी के तौर पर पैरवी कर रही है.
वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उन मामलों का दबाव डालकर ही कांग्रेस ने अजरुन मुंडा सरकार को गिराने में कामयाबी हासिल की है.
सिन्हा ने कहा, ‘सीबीआई का केन्द्र की तरह यहां भी दुरुपयोग हुआ है. यहां के नेताओं को दबाकर अपनी बात मनवायी गयी है.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस अब यहां राज्यपाल के माध्यम से राजनीति करने की तैयारी में है जो राज्य की जनता के हित में नहीं है लिहाजा राज्य में शीघ्र नये चुनाव करवाने आवश्यक हैं.