scorecardresearch
 

झारखंड: नशे में धुत शख्स ने चार लोगों पर फेंका एसिड,अंडा खरीदने को लेकर हुआ था विवाद

झारखंड के बोकारो में एक युवक अंडा लेने दुकान गया था. तभी पास में रहने वाले छोटू नामक व्यक्ति गाली गलौज करने लगा और अपने घर से शराब की दो बोतल में तेजाब ले कर आया और फेंक दिया.

Advertisement
X
घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया
घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक ही परिवार के तीन लोगों पर अटैक
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

झारखंड के बोकारो में मामूली विवाद में नशे में धुत युवक ने 4 लोगों पर एसिड से अटैक कर दिया. दरअसल, चास थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय नगर साइंस स्कूल के समीप मामूली विवाद हुआ, जिसमें नशे में धुत युवक ने 4 लोगों पर एसिड से अटैक कर दिया. इसमें 3 पुरुष और 1 महिला घायल हो गई. एक युवक तेजाब का बोतल लगने से घायल है. 

Advertisement

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच आसपास के लोगों ने नशे में धूत आरोपी छोटू कुमार को पकड़ लिया और इसकी सूचना चास पुलिस दी गई. घटना की सूचना मिलने पर चास पुलिस पहुंची. पुलिस आरोपी युवक गिरफ्तार कर थाने ले गयी और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

जख्मी लोगों में महिला समेत तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य है, वहीं चौथा व्यक्ति पड़ोस का रहने वाला है. बताया जाता है कि एक युवक अंडा लेने दुकान गया था. तभी पास में रहने वाले छोटू नामक व्यक्ति गाली गलौज करने लगा और अपने घर से शराब की दो बोतल में तेजाब ले कर आया और फेंक दिया.

पुलिस द्वारा नशे में धुत युवक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसके पास तेजाब से भरी बोतल कहां से आई? पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी व आरोपी के बीच पूर्व में दूर-दूर तक किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है. आरोपी युवक पूछताछ की स्थिति में नहीं है.

Advertisement

(रिपोर्ट -सत्यजीत कुमार के साथ बोकारो से संजय कुमार)

Advertisement
Advertisement