scorecardresearch
 

प्राइवेट स्कूल में धर्मांतरण का मामला, प्रार्थना की आड़ में जुटाए गए थे लोग

Jharkhand: स्कूल पहुंची एक नाबालिग छात्रा ने बताया कि वह पिछले चार-पांच महीने से प्रार्थना सभा में आ रही है. उसे बहुत फायदा मिल रहा है. उसका कहना है कि यहां धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि जीवन परिवर्तन होता है. 

Advertisement
X
स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में जुटे लोग.
स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में जुटे लोग.

झारखंड के कोडरमा जिले में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जेम्स इंग्लिश स्कूल नाम के एक प्राइवेट स्कूल के बाहर भारी संख्या में वाहनों को खड़ा देख ग्रामीणों ने सड़क जाम होने की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि को दी. मुखिया प्रतिनिधि व ग्रामीण स्कूल के अंदर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि स्कूल परिसर में किसी प्रकार की प्रार्थना सभा करने सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं. ग्रामीणों ने धर्मांतरण का संदेह जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने 11 पुरुष समेत 3 महिलाओं को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

कोडरमा के तिलैया थाना इलाके का यह पूरा मामला है. जेम्स इंग्लिश स्कूल में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां से 11 पुरुष समेत तीन महिलाओं को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी. 

एक नाबालिग छात्रा ने बताया कि वह पिछले चार-पांच महीने से प्रार्थना सभा में आ रही है. उसे बहुत फायदा मिल रहा है. उसका कहना है कि यहां धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि जीवन परिवर्तन होता है. 

वहीं, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव और ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देते हुए कहा, इस स्कूल में पहले भी ऐसी सभाएं हुई थीं. विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन को पुलिस ने इस प्रकार की प्रार्थना सभा आयोजित करवाने से मना कर दिया था.  

Advertisement

आवेदन में ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्रार्थना सभा के दौरान भारी संख्या में वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है जिससे लंबे समय तक सड़क जाम की स्थिति भी बन जाती है और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, इतनी संख्या में लोगों का जुटान होने से किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था बिगड़ने की भी संभावना उत्पन्न होती है.  

इधर, मामले में कोडरमा के एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि पुलिस को जेम्स स्कूल में धर्मांतरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस प्रार्थना सभा में पहुंची. एएसपी ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है. 14 लोगों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन फिलहाल धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हुई है. 

बता दें कि इससे पहले भी जिले में प्रार्थना सभा के आड़ में लोगों को इकट्ठा कर सभा करने का मामला सामने आ चुका है. किंतु मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.  (इनपुट:- विश्वजीत कुंदन)

Advertisement
Advertisement