कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के साथ ही झारखंड में कोरोना पाबंदियों में थोड़ी ढील देते हुए लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले से लागू प्रतिबंध अब 10 जून तक जारी रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकारी की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
बैठक में तय किया गया कि इस बार राज्य के 15 जिलों में सभी तरह की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक खोली जायेंगी. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो सहित नौ जिलों में दुकानें पहले की तरह बंद रहेंगी. इसके अलावा शादी जैसे आयोजनों में मात्र 11 लोगों की उपस्थिति की शर्त बरकरार रखी गयी है.
उधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सभी राज्यों को वैक्सीन मुफ्त में देने की मांग की है. उन्होंने वैक्सीन के दामों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की तरफ से राज्यों को वैक्सीन देने के लिए तय किए गए दाम से राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. सोरेन ने कहा कि वैक्सीन की कीमतें काफी ज्यादा हैं और इससे राज्य पर 1100 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल की ऐज ग्रुप के 1 करोड़ 57 लाख लोगों के वैक्सीनेशन पर राज्य पर यह आर्थिक भार पड़ेगा.
इसपर भी क्लिक करें- झारखंड: सरकारी लापरवाही से तूफान और बारिश में ढह गए 100 से अधिक सिंचाई कूप
सोरेन का मानना है कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र कारगर उपाय है. लेकिन वैक्सीन की किल्लत और इसकी उपलब्धता की प्रक्रिया के चलते वायरस से जंग लड़ने में मुश्किल बढ़ रही है. राज्य की तरफ से सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को वैक्सीन के 25-25 लाख डोज का ऑर्डर दिया गया है. लेकिन वैक्सीन निर्माता वैक्सीन की मांग के बोझ से दबे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-