scorecardresearch
 

झारखंडः मरकज से लौटने वालों में मंत्री का बेटा भी, भेजा गया आइसोलेशन वार्ड

मंत्री हाजी हुसैन के बेटे तनवीर हुसैन को देवघर जिला प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया है. वहीं मंत्री हुसैन को भी सभी परिजनों के साथ होम क्वारनटीन में रहने को कहा गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

Advertisement

  • स्पेशल ब्रांच ने सरकार को सौंपी 24 लोगों की सूची
  • मंत्री हाजी हुसैन भी सपरिवार हुए होम क्वारनटीन

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से 2000 से अधिक जमातियों को निकाले जाने, 97 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ गई है. अब तक अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में रहे झारखंड की सरकार भी सतर्क हो गई है. मरकज से प्रदेश में लौटे लोगों की पहचान कर उनकी जांच और उन्हें क्वारनटीन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

निजामुद्दीन स्थित मरकज से लौटने वालों में प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बेटे का नाम आने से हड़कंप मच गया है. मंत्री हाजी हुसैन के बेटे तनवीर हुसैन को देवघर जिला प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया है. वहीं मंत्री हुसैन को भी सभी परिजनों के साथ होम क्वारनटीन में रहने को कहा गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बताया जा रहा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में राज्य के जितने लोग शामिल हुए थे, उनमें मंत्री हाजी हुसैन का बेटा भी शामिल था. तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों की सूची स्पेशल ब्रांच ने बुधवार के दिन सरकार को सौंप दी. इस सूची में राजधानी रांची, देवघर, चतरा, दुमका, बोकारो समेत विभिन्न जिलों के कुल 24 लोगों के नाम हैं. इनमें हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री हाजी हुसैन के बेटे तनवीर हुसैन का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- कोरोना ने पकड़ी तेजी, देश में 2000 से ज्यादा मरीज, अब तक 58 मौत

जिला प्रशासन ने तनवीर को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया और मंत्री हुसैन को भी एहतियातन परिवार के सभी सदस्यों के साथ होम क्वारनटीन में रहने को कहा गया.

गौरतलब है कि मरकज से तबलीगी जमात के 2361 लोगों को निकाला गया है. जमात के 97 लोगों में अब तक कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 600 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. बता दें कि जमात का कनेक्शन कई राज्यों से जुड़ने के बाद कई राज्यों की सरकारें मरकज से लौटे लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

Advertisement
Advertisement