scorecardresearch
 

जमीन की लड़ाई में 4 साल के बच्चे का मर्डर, चचेरे दादा-दादी और चाचा निकले हत्यारे

दिल दहला देने वाला हत्या का ये मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के मूर्क मराय का है. कोडरमा पुलिस के मुताबिक, जमीन के छोटे टुकड़े को लेकर चचेरे दादा-दादी और चाचा ने मिलकर मासूम बच्चे की निर्मम हत्या की. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया.

Advertisement
X
पीड़ित परिवार और बच्चे का फाइल फोटो.
पीड़ित परिवार और बच्चे का फाइल फोटो.

झारखंड के कोडरमा में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां जमीन के विवाद में चार साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद लाश को तालाब में फेंक दिया गया. इस वारदात को चचेरे दादा-दादी और चाचा ने अंजाम दिया.

Advertisement

कोडरमा पुलिस के मुताबिक, मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के मूर्क मराय का है. जमीन के छोटे टुकड़े को लेकर चचेरे दादा-दादी और चाचा ने मिलकर मासूम बच्चे की निर्मम हत्या की. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया.

शव तालाब में देख पहले तो लोगों ने दुर्घटना समझा

बच्चे का शव तालाब में देख पहले तो लोगों ने इसे दुर्घटना समझा. मगर, पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. हत्या का खुलासा होने पर इलाके के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. 

15 अक्टूबर को चचेरे दादा-दादी और चाचा ने की हत्या

पुलिस ने आगे बताया कि इस वारदात को 15 अक्टूबर को अंजाम दिया गया था. फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों को निशानदेही पर बच्चे की दूध से भरी बोतल और चप्पलें बरामद की गई हैं.

Advertisement

इससे पहले मार्च में कोडरमा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि पत्नी गलत संगति में थी. उसके किसी के साथ अवैध संबंध भी थे. साथ ही किसी न किसी बात पर परेशान करती थी. इसके चलते उसने यह कदम उठाया.

जबकि महिला के परिजनों ने कहा था कि जिस दिन ये घटना हुई उसी दिन सुबह वो ट्रेन से कोडरमा अपनी ससुराल पहुंची थी. वहां पति के साथ झगड़ा हुआ और उसने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी.

रिपोर्ट- बिश्वजीत कुंदन.
Live TV

Advertisement
Advertisement