झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू स्थिति पंचायत सचिवालय के सामने गोवंश का कटा सिर मिलने की वजह से हड़कंप मच गया. जैसे ही मामले की सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंची, आक्रोशित भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई. आस पास के इलाकों में भी लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए.
लोग कटे हुए सिर को देखने के बाद तरह-तरह की आशंकाएं जाहिर करने लगे. अफवाहों का दौर भी घटना के सामने आने के बाद शुरू हो गया. जब पुलिस के संज्ञान में यह घटना आई, तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी शशि प्रकाश समेत कई आला अधिकारियों ने पहले वहां मौजूद आक्रोशित भीड़ को शांत कराया.
पुलिस ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी, जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी और कठोर कार्यवाही की जाएगी. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटना की पड़ताल की जाए, अगर कोई दोषी है तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाए.
बीफ के शक में 'गोरक्षकों' ने पीटा, UP पुलिस ने पीड़ित को जेल भेजा, वीडियो वायरल होने पर जांच
जानवर लेकर आया है सिर!
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा, ऐसा देखने से लगता है कि यह सिर किसी अन्य जानवर द्वारा यहां लाया गया है. यह सिर कुछ दिन पुराना लग रहा है, क्योंकि इससे गंध आ रही है. फिर भी इसकी पूरी तरह से जांच करवाई जाएगी. अगर इसमे कोई व्यक्ति दोषी होगा तो उस पर जरूर कार्यवाही की जाएगी. पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
(रामगढ़ से राजेश वर्मा की इनपुट के साथ)