झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में शनिवार को हुए एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के यह धमाका दोपहर करीब 2:30 बजे छोटानागरा थाना क्षेत्र के वानग्राम मरंगपोंगा जंगल के पास हुआ, जब सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. एसपी अशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए इस आईईडी की चपेट में सीआरपीएफ के दो जवान आ गए.
विस्फोट में सीआरपीएफ की 193 बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और जवान पार्थ प्रतिम डे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद दोनों को एयरलिफ्ट कर रांची के अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल ने दम तोड़ दिया.
झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के दौरान शनिवार को यह हमला हुआ. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हो गया.
पुलिस ने बताया कि इस हमले के पीछे माओवादियों का हाथ है, जो सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में बारूदी सुरंग बिछाते रहते हैं. घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
घायल जवान पार्थ प्रतिम डे का इलाज जारी है, जबकि शहीद सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह राज्य भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, इस नक्सली हमले की जांच की जा रही है.