झारखंड का जामताड़ा साइबर ठगों के लिए बड़ा हब बन चुका है. देश के लगभग हर राज्य की पुलिस साइबर ठगों को पड़ने और कई मामलों की जांच के लिए यहां पहुंच चुकी है. साइबर अपराधी बेहद ही शातिराना तरीके से घटना को अंजाम देते हैं. ये अपराधी कभी बिजली का बिल के भुगतान नहीं होने का हवाला देते है तो कभी केवाईसी और सेक्सटोर्शन के जरिए लोगों के खाते से रुपये उड़ा लेते हैं.
ऐसे ही झांसे में लेकर साइबर ठगों ने एक मामले में बीमार गरीब युवक के बैंक अकाउंट से दो लाख रुपये उड़ा लिए. इस घटना की शिकायत पीड़ित वीरेंद्र शर्मा ने बरियातू थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. वीरेंद्र शर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका भाई मृत्युंजय कुमार का इलाज रिम्स में चल है. इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार में एक संस्था से इलाज के लिए संपर्क किया.
साइबर ठगों ने बीमार शख्स के अकाउंट से झटके 2 लाख रुपये
संपर्क के बाद उनके पास 4 अलग- अलग नंबरों से उनके पास फोन आया. मरीज का पूरा ब्योरा लिया और ऑनलाइन रुपये मांगे गए. धीरे-धीरे कर उनके अकाउंट से लगभग दो लाख रुपये खाते से आरोपियों ने लिए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
इसके जब वो बाद वो मरीज को लेकर हरिद्वार गए जहां पहुंचकर बताया कि उन्हें रुपये नहीं मिले. फिर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी.