बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद बीजेपी से निकाले गए दयाशंकर सिंह झारखंड के देवघर और दुमका जिले में देखे गए. शनिवार को वह अपने पुरोहित के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पहुंचे और पूजा-अर्चना की. दयाशंकर सड़क मार्ग से देवघर से दुमका के बासुकीनाथ मंदिर भी गए.
स्वाति सिंह की सेहत के लिए की प्रार्थना
बताया जाता है कि दूसरे दिन दयाशंकर सड़क मार्ग से ही यूपी में अपने किसी ठिकाने के लिए निकल गए. उन्होंने पवित्र सावन महीने में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में देश और यूपी की तरक्की की कामना की. साथ ही लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी स्वाति सिंह के स्वस्थ होने और बीएसपी प्रमुख मायावती को सदबुद्धि देने की भी प्रार्थना की.
तीर्थ पुरोहित सुनील मिश्रा ने कराई पूजा
बैद्यनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित सुनील मिश्रा ने दयाशंकर सिंह को पूजा-अर्चना कराई थी. वह करीब एक घंटे तक देवघर में रुके थे. बायपास रोड आने के बाद दयाशंकर सिंह मंदिर मोड़ पर अपना वाहन खड़ा कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर गए थे.
Expelled BJP leader Dayashankar Singh last seen at Jharkhand's Deoghar temple on July 24th. pic.twitter.com/CIUHtZoU6S
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2016
मेरठ कोर्ट में 8 अगस्त को होगी सुनवाई
गौरतलब है कि मेरठ के एसीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए एक याचिका दायर की गई है. याचिका पर संज्ञान लेते हुए आगामी 8 तारीख को सुनवाई के लिए तारीख तय की गई है. अदालत में आईपीसी की 292, 294 और 500 (महिला का अपमान, अश्लील टिप्पणी करना और मानहानि) के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर की गई है.
दयाशंकर की गिरफ्तारी में नाकाम यूपी पुलिस
मायावती के खिलाफ अपशब्द कहकर मुसीबत में आने वाले नेता दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने में यूपी पुलिस अब तक नाकाम रही है. पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट हासिल कर लिया है. वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए दयाशंकर ने भी कोर्ट में अर्जी लगाई है.