scorecardresearch
 

नोटबंदी से मनरेगा मजदूरी पर आफत

नोटबंदी ने झारखंड में चल रहे मनरेगा के कामों पर असर डाला है फिलहाल मनरेगा के मजदूर काम के आभाव में दूसरा काम कर रहे है. खूंटी जिले के कालीमाटी गांव के मनरेगा मजदूर जगन्नाथ उरांव फिलहाल कुली का काम कर रहे है,

Advertisement
X
नोटबंदी से मनरेगा पर असर
नोटबंदी से मनरेगा पर असर

Advertisement

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का असर मनरेगा स्किम पर भी दिखाई देने लगा है. एक अनुमानके मुताबिक देशभर में मनरेगा के तहत काम करनेवालों में 20 से 25 फीसदी तक की कमी आई है. झारखंड में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. मनरेगा आयुक्त के मुताबिक राज्य में पंजीकृत 26 लाख मनरेगा मजदूरो में से करीब एक लाख फिलहाल काम पर है और धीरे-धीरे इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है.

झारखंड पर असर ज्यादा
नोटबंदी ने झारखंड में चल रहे मनरेगा के कामों पर असर डाला है फिलहाल मनरेगा के मजदूर काम के आभाव में दूसरा काम कर रहे है. खूंटी जिले के कालीमाटी गांव के मनरेगा मजदूर जगन्नाथ उरांव फिलहाल कुली का काम कर रहे है, वहीं मनरेगा मजदूर शंकर उरांव बताते है कि मनरेगा में काम नहीं मिलने की वजह से वे खेतों में काम कर रहे है.

Advertisement

सरकारी आंकड़ो की माने तो राज्य में पंजीकृत 26 लाख मनरेगा मजदूरों में से सिर्फ एक लाख पांच हजार ही अभी काम पर है. मनरेगा में कम मजदूरो की मुख्य वजह नवम्बर/दिसंबर के महीने में फसलों की कटाई-बुवाई को माना जा रहा है. दरअसल ग्रामीण इलाकों में लोग इनदिनों अपने खेतों में व्यस्त रहते है वहीं अच्छे मानसून की वजह से खेती भी काफी अच्छी हुई है.

Advertisement
Advertisement