झारखंड के देवघर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय है. इस दौरान पुलिस को अवैध शराब की खरीद-बिक्री का पता चला. त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मधुपुर एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा ने बताया कि इलाके में अवैध शराब खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने मधुपुर के कजरा मोड पर एक चाऊमीन और पास्ता का ठेला लगाने वाले शख्स की तलाशी ली. इस दौरान कपड़े में छुपाकर रखी गई बीयर की बोलतें बरामद हुईं.
यह भी पढ़ें- Reel बनाने के चक्कर में युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से पानी में लगाई छलांग, हुई मौत
पुलिस के कड़ाई से पूछने पर ठेला चालक पाथरोल थाना के कुर्मीडीह के रहने वाले कारू यादव ने बताया कि ठेले से चाऊमीन बेचने का का धंधा अभी काफी मंदा चल रहा है. इस वजह से थोड़ा बहुत विदेशी शराब और बीयर बिक्री कर लेता हूं. इससे कुछ अच्छी कमाई हो जाती है.
छापेमारी में मिली बीयर और शराब के कार्टन
उसकी निशानदेही पर कुर्मीडीह स्थित गोदाम में पुलिस ने छापेमारी की. वहां से पुलिस को 500 एमएल बियर कैन का एक कार्टन मिला. इसमें 15 पीस बीयर रखी हुई थी. इसके अलावा 180 एमएल विदेशी शराब की बोतलों से भरा एक कार्टन मिला, जिसमें 12 बोलतें रखी हुई थीं.
इसके अलावा पुलिस की टीम ने स्टेशन रोड स्थित सरकारी शौचालय में छापामारी की. वहां से 62 बोतल व्हिस्की, एक मोबाइल, दो हजार नगद समेत एक बाइक बरामद की है. इस मामले में डंगाल पाडा के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. SDPO सुमित सौरव लकड़ा ने बताया कि जब्त की गई शराब पुलिस ने उत्पाद विभाग को सौंप दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.