झारखंड के धनबाद में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर खालसा होटल के पास जीटी रोड पर हुई. मृतक बाइक सवार की पहचान 27 वर्षीय इंजमाम अंसारी के तौर पर हुई है. इंजमाम सरकारडीह गांव का रहने वाला था और मटियाला पंचायत के पूर्व मुखिया मुजाहिद अंसारी के भतीजा था.
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
इस हादसे में बाइक पर बैठा दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर दिल्ली-कोलकाता हाईवे के दोनों लेन को जाम कर दी. घंटों तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा, ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया.
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
थाना प्रभारी एमडी रुस्तम ने कहा कि युवक की मौत ट्रेलर की चपेट में आने से हुई है. उन्होंने सरकारी प्रक्रिया के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
ग्रामीणों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे किया जाम
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर बड़ी गाड़ियों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है. हादसे की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.