scorecardresearch
 

'उसने जहर खा लिया...' सुनते ही दौड़ी गर्लफ्रेंड, हॉस्पिटल में लिपटकर रोई, फिर प्रेमी ने बेड से उठकर मांग में भरा सिंदूर!

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां अस्पताल का बेड शादी का मंडप बन गया और मरीज इसके गवाह बने. दरअसल, प्रेमी ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली. उसने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और स्लाइन लगे हाथ से मंगलसूत्र पहनाया. दोनों ने अस्पताल में ही साथ जीने मरने की कसमें खाईं.

Advertisement
X
हॉस्पिटल के बेड पर प्रेमी जोड़े ने कर ली शादी. (Screengrab)
हॉस्पिटल के बेड पर प्रेमी जोड़े ने कर ली शादी. (Screengrab)

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में एक अनोखी प्रेम कहानी (Love Story) ने सभी को चौंका दिया. अस्पताल में भर्ती प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली. दरअसल, युवक का एक लड़की के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन तैयार नहीं थे. शादी में हो रही रुकावटों से हताश होकर युवक ने जहर खा लिया था. इसी के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

दरअसल, निरसा के कुमारडूबी के रहने वाले आलोक वर्मा का रीना नाम की लड़की के साथ दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन रीना के परिवार वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था. इस कारण रीना भी शादी से इनकार कर रही थी.

यहां देखें Video

आलोक ने रीना को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह राजी नहीं हुई. इसी के बाद आलोक ने जहर खा लिया. परिजनों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन आलोक को लेकर SNMMCH अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया.

इसी बीच आलोक के दोस्तों से रीना को इस घटना की जानकारी दे दी. खबर सुनकर वह परेशान हो गई. इसके बाद रीना भागते हुए अस्पताल पहुंची. रीना के परिवार वालों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. अस्पताल पहुंचने पर रीना ने देखा कि आलोक बेड पर है, हाथों में स्लाइन लगी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 12 साल पहले लव मैरिज की, तीन बच्चे हुए... अब महिला को फिर हो गया प्यार, पति ने रंगेहाथ पकड़ा तो प्रेमी से करा दी शादी

अस्पताल में दोनों एक दूसरे से लिपटकर रो पड़े. इस दौरान आलोक के दोस्तों ने आलोक की प्रेमिका के लिए शादी का जोड़ा, मंगलसूत्र और अन्य सभी चीजों की व्यवस्था की. फिर अस्पताल के बेड पर ही स्लाइन लगे हाथों से प्रेमी आलोक ने प्रेमिका रीना की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया. अस्पताल के मरीज इस शादी के गवाह बने, जिसमें बेड शादी का मंडप बना.

अस्पताल के बेड पर शादी को लेकर कपल ने क्या कहा?

इस शादी को लेकर आलोक वर्मा ने कहा कि एक लड़की से प्यार करते थे, उसी से शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले राजी नहीं थे. लड़की की दूसरी जगह शादी करवाना चाहते थे. फिर हमने गलत कदम उठा लिया और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. जब लड़की को पता चला तो लड़की अस्पताल पहुंच गई और अस्पताल में शादी कर ली. 

रीना ने कहा कि हमको पता चला कि आलोक अस्पताल में भर्ती है, उसके बाद हम यहां पहुंच गए और अस्पताल में आकर हम लोगों ने शादी कर ली. भैया ने नाराजगी जताते हुए घर बुलाने का प्रयास किया, लेकिन हम नहीं माने. पिछले दो साल से आलोक से प्यार करते हैं. आज हमने अस्पताल में शादी रचा ली.

Live TV

Advertisement
Advertisement