scorecardresearch
 

धनबाद: घर के बाहर बैठी महिला पर हाथी ने किया हमला, पति को भी किया घायल

धनबाद के टुंडी में झुंड से भटका एक हाथी झिनाकी गांव में घुसा और पति-पत्नी पर हमला कर दिया. महिला को हाथी ने पटककर जख्मी कर दिया, जबकि पति दीवार कूदने में घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वन विभाग घटना की जांच में जुटा हुआ है.

Advertisement
X
हाथी ने महिला को किया घायल
हाथी ने महिला को किया घायल

धनबाद के टुंडी में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के झिनाकी गांव में बीती रात एक हाथी झुंड से भटककर गांव में घुस आया. गांव के पास घर के बाहर बैठी एक महिला पर हाथी ने हमला कर दिया. महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया और अपने दांत से सीने में जख्मी कर दिया.

Advertisement

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वह घर के बगल में खड़े थे. हाथी ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह दीवार कूदकर भागने में सफल रहे. इस दौरान उन्हें चोट आई. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उन पर भी हमला कर दिया.

हाथी ने महिला को किया घायल

घायल महिला का नाम झिंगली देवी है और उनके पति जीतू रजवार भी घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

वन विभाग की टीम जांच में जुटी

ग्रामीणों ने बताया कि शोर मचाने पर हाथी गांव से भागा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों में हाथी के हमले के बाद दहशत का माहौल है. वन विभाग का कहना है कि खाने की तलाश में अक्सर जानवार रिहाशी इलाकों में घुस आते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement