धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के परिसर में हिंसक झड़प हुई. रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हुई इस झड़प में फायरिंग और बमबाजी भी हुई. इस घटना में बाघमारा डीएसपी प्रोसत्तम कुमार सिंह समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना की शुरुआत उस समय हुई जब कंपनी ने गुरुवार को काम शुरू किया, जबकि रैयत इसके खिलाफ थे. रैयतों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा किए बिना ही काम शुरू कर दिया. बुधवार को गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने भी कंपनी को काम न शुरू करने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद काम शुरू होने से रैयत भड़क उठे.
कंपनी के परिसर में हुई हिंसक झड़प
झड़प के दौरान दोनों पक्षों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं और बम फेंके, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में करने का प्रयास किया.
फायरिंग और बमबाजी में कई लोग हुए घायल
रैयतों ने कंपनी पर उनकी मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है. इस मामले को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.