scorecardresearch
 

सुरंग के मुहाने खोल तस्करों ने जमा किया 500 टन अवैध कोयला, छापेमारी हुई तो बोरियों में भरा मिला, मौके से फरार हुए आरोपी

धनबाद में पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल की संयुक्त कार्रवाई में अवैध कोयला खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई. यहां छापेमारी के दौरान 400 से 500 टन कोयला बरामद किया गया, जिससे कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी फरार हो गए, लेकिन प्रशासन अब अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.

Advertisement
X
धनबाद में कोयला खदान पर छापा. (Photo: AI)
धनबाद में कोयला खदान पर छापा. (Photo: AI)

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में अवैध कोयला खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. यहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने 6 नंबर खदान में छापेमारी की. इस दौरान हजारों बोरियों में भरा कोयला बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा करीब 400 से 500 टन बताई जा रही है. इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र का है. यहां कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में शामिल मुख्य आरोपी सुभाष और रोहित मौके से फरार हो गए. पुलिस और सीआईएसएफ की टीम अब इनकी तलाश में जुटी हुई है. अधिकारियों के अनुसार, खदान से चोरी किए गए कोयले का भंडारण किया गया था, जिसे मौके से जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: बीरभूम की कोयला खदान में जोरदार धमाका, 7 मजदूरों की मौत और कई घायल

पुलिस और सीआईएसएफ अब अवैध कोयला कारोबारियों पर और अधिक सख्ती बरतने की तैयारी में है. इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, खदानों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisement

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बीसीसीएल के कोयला खदान के बंद मुहाने से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था. सूचना मिलने के बाद तत्काल छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है.

बीसीसीएल प्रबंधक सुनील सिंह ने कहा कि कोयला खदानों के मुहानों को बंद करने की नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है, लेकिन असामाजिक तत्व बार-बार इन मुहानों को खोलकर अवैध खनन शुरू कर देते हैं. इस बार भी बड़ी मात्रा में कोयला बरामद किया गया है. पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल प्रशासन अब इस मामले को लेकर बेहद सख्त है और दोषियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement