Jharkhand News: धनबाद के बाघमारा डुमरा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और कोयला चोरों के बीच रविवार अलसुबह मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. घटना में 6 लोगों को गोली लगी है, जिनमें 4 की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
कोयला चोरों का गिरोह घातक हथियारों से लैस होकर बाघमारा के डुमरा कोयला साइडिंग में चोरी करने के नीयत से पहुंचा था. सीआईएसएफ की टीम ने चोरों को चेतावनी भी दी. लेकिन जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी होने लगी. इस मुठभेड़ में 4 कोयला चोरों की गोली लगने से मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.
घटनास्थल से सीआईएसएफ ने सभी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. दो घायलों की स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है. फिलहाल कोयला साइडिंग में पुलिस समेत दूसरे सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.
बाइक से पहुंचे थे कोयला चोर
दर्जनों कोयला चोर प्रतिदिन की तरह केकेसी मेन साइडिंग में बाइक से पहुंचे थे. इसी दौरान सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों में भिड़ंत हो गई. ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने कोयला चोरों को गोली मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कोयला चोर अपनी बाइक को छोड़ भाग निकले.
CISF का वाहन फोड़ा
वहीं, सीआईएसएफ के एक चार पहिया वाहन को कोयला चोरों ने तोड़फोड़ भी कर दी. घटना कि सूचना मिलने पर बाघमारा, बरोरा की पुलिस मौके पर पहुंची.
चारों मृतक स्थानीय ग्रामीण इलाकों से बताए जा रहे हैं. मृतकों के नाम प्रीतम चौहान, सहजादा अंसारी, अल्ताफ अंसारी, सूरज चौहान हैं.
शवों को मौके से हटाया
इस बीच, सीआईएसएफ ने ग्रामीणों के बवाल से बचने के लिए कोयला चोरों के शवों को मौके से हटवा दिया. वहीं, मौके से खून के धब्बे हटाने का सीआईएसएफ ने प्रयास किया.
यही नहीं, मीडिया के सवाल पूछने पर सीआईएसएफ अधिकारी कैमरा में हाथ मारने लगे और साथ ही कैमरा छीनने का प्रयास करने लगे. उधर, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच हैं. जिनसे मृतकों के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
अवैध कोयला खनन
इससे पहले गुजरे शुक्रवार को ही धनबाद के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में करीब 5 फीट जमीन धंसने से हड़कंप मच गया था. इस इलाके में हजारों की संख्या में बाहरी मजदूरों को बुलाकर अवैध रूप से कोयला काटवाया जाता है और आसपास के स्थानीय भट्टे में भेजवाया जाता है.
यह इलाका हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग से 300 मीटर की दूरी पर मौजूद है. रोजाना दर्जनों लोग कोयला निकालने के लिए अवैध खनन में जाते हैं. गुरुवार की रात भी दर्जनों लोग अवैध खनन के लिए गए थे. आशंका है कि इस भू-धंसान में वे लोग दब गए.