scorecardresearch
 

जज उत्तम आनंद मौत मामला, CBI अबतक 'खाली हाथ', जांच से झारखंड HC नाखुश

सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट दायर कर अब तक की जांच की प्रगति से अदालत को अवगत करवाया. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई दो लोगों से आगे नहीं बढ़ पा रही है, जो कि बहुत ही निराशाजनक है.

Advertisement
X
जज उत्तम आनंद के मामले में अबतक कोई अहम सुराग नहीं मिला है
जज उत्तम आनंद के मामले में अबतक कोई अहम सुराग नहीं मिला है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जज उत्तम आनंद को ऑटो ने टक्कर मारी थी
  • CBI ने अबतक की जांच की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी

धनबाद के जज उत्तम आनंद की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें झारखंड हाईकोर्ट ने बताया कि वह मामले में सीबीआई द्वारा अब तक की गई जांच से नाखुश है. कोर्ट ने कहा कि जांच दो लोगों से आगे नहीं बढ़ पा रही है. 

Advertisement

जज उत्तम आनंद से जुड़े मामले को लेकर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सुनवाई की थी. इस दौरान अदालत ने मामले पर मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि सीबीआई ने अब तक जो भी जांच रिपोर्ट पेश की है, उससे कोर्ट बहुत संतुष्ट नहीं है.

बता दें कि सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट दायर कर अब तक की जांच की प्रगति से अदालत को अवगत करवाया. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई दो लोगों से आगे नहीं बढ़ पा रही है, जो कि बहुत ही निराशाजनक है. अब मामले की अगली सुनवाई के दौरान होम सेक्रेट्री और डायरेक्टर एफएसएल को मौजूद रहने को कहा गया है.

बढ़ाई गई इनामी राशि

पूर्व जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में अबतक सीबीआई के हाथ कुछ ठोस नहीं लगा है. जज की मौत का सुराग देने वाले को सीबीआई ने पहले 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी. अब यह राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी गई है. सीबीआई ने इसके लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर चिपकाया है.

Advertisement

जज मौत मामले में सीबीआई दोनों आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा को गुजरात ले गई थी. दोनों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराया गया था. इसके बाद दोनों आरोपियों को फिर से धनबाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग के दौरान सीबीआई को कुछ ज्यादा कामयाबी हाथ नहीं लगी.

28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान धनबाद न्यायालय के जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर लगने की वजह से मौत हो गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई थी.

Advertisement
Advertisement