scorecardresearch
 

धनबाद में बदमाशों ने पंप कर्मियों से की मारपीट, पिस्टल दिखाकर मांगी 50 हजार रंगदारी फिर...

धनबाद में एक पेट्रोल पंप के मालिक से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई. साथ ही पंप कर्मियों से की मारपीट की. पेट्रोल पंप मालिक का आरोप है कि बदमाशों ने कहा है कि प्रतिमाह 50 हजार रंगदारी देना होगा. नहीं, तो बुरे परिणाम के लिए तैयार रहो. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
X
पेट्रोल पंप मालिक से रंगदारी मांगते बदमाश.
पेट्रोल पंप मालिक से रंगदारी मांगते बदमाश.

झारखंड के धनबाद में पेट्रोल पंप के मालिक को पिस्टल दिखाकर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई. साथ ही पंप कर्मियों से की मारपीट की. घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पेट्रोल पंप मालिक के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

मामला पुटकी थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप का है. यहां रोज की तरह पंप पर फियूल के लिए लोगो की भीड़ रहती हैं. इसी दौरान रविवार को एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पिस्टल दिखाकर पंप के स्टाफ से गाली गलौज और मारपीट करने लगे. इस क्रम में पंप मालिक बीच बचाव करने गया, तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट करने लगा.

ये भी पढ़ें- धनबाद बम कांड: मुख्य आरोपी गुड़िया देवी अरेस्ट, रामगढ़ में ले रखी थी पनाह

50 हजार रुपये प्रतिमाह की मांगी रंगदारी

इसके बाद मालिक अपने ऑफिस के अंदर चला गया. फिर एक बदमाश पिस्तौल लेकर अंदर गया और धमकाने लगा. कुछ देर बाद ऑफिस से बाहर निकलकर कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर निकल गया . पंप संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पहुंचते ही कर्मियों से उलझ गए. भीड़ जुटता देख अपराधी वहां से भाग गए. फिर से शाम को वापस आए और कहा कि प्रतिमाह 50 हजार रंगदारी देना होगा. नहीं, तो बुरे परिणाम के लिए तैयार रहो.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना स्मृति खलखो ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत की हैं. शिकायत में कहा गया है कि बदमाशों प्रतिमाह 50 हजार रंगदारी की मांग की है. नहीं, तो बुरे परिणाम के लिए तैयार रहने को कहा है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. सभी अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. भय का माहौल बनाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement