scorecardresearch
 

धनबाद: नए साल पर होटल में रशियन गर्ल का अश्लील डांस, धारा 144 के बावजूद जुटे हजारों लोग

भले ही राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक भी मरीज नहीं मिले हैं लेकिन राज्य के साथ-साथ धनबाद में भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को एक दिन का आंकड़ा 700 पार था तो शनिवार को एक दिन का आंकड़ा 1000 पार रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement
X
डांस करती रशियन डांसर.
डांस करती रशियन डांसर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिला प्रशासन ने लगाई थी धारा 144
  • न मास्क दिखा, न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया

धनबाद में नए साल के जश्न को लेकर धारा 144 लागू था, लेकिन इसके बावजूद शहर के एक होटल में कोरोना से बेखौफ हजारों लोग इकट्ठा होकर नए साल का जश्न मनाते देखे गए. यहां रातभर रशियन डांसर का डांस चलता रहा. नवाडीह स्थित द वेडिंग बेल्स में इंटरनेशनल रशियन बैली डांसर ठुमके लगाती रही और साथ में ग्राउंड में पब्लिक इकट्ठा होकर नाचती रही. इसके अलावा पर्यटक स्थलों, पिकनिक स्पॉट्स, मॉल में भी भीड़ देखी गई. 

Advertisement

इससे पहले धनबाद जिला प्रशासन ने नए साल के जश्न में भीड़ की आशंका को लेकर जिले के तमाम पर्यटक स्थल, पिकनिक स्पॉट, होटल और मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले जगहों पर धारा 144 लागू किया था. हर स्पॉट पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद भी दिखी लेकिन देर शाम होते ही लोग कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. न तो किसी के चहरे पर मास्क दिखा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. 

भले ही राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक भी मरीज नहीं मिले हैं लेकिन राज्य के साथ-साथ धनबाद में भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को एक दिन का आंकड़ा 700 पार था तो शनिवार को एक दिन का आंकड़ा 1000 पार रिकॉर्ड किया गया. सरकार की ओर से फिलहाल कोई सख्ती नहीं की गई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 को पार कर गया है. राज्य में 77 फीसदी लोगों को पहला जबकि 47 फीसदी लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement