धनबाद में नए साल के जश्न को लेकर धारा 144 लागू था, लेकिन इसके बावजूद शहर के एक होटल में कोरोना से बेखौफ हजारों लोग इकट्ठा होकर नए साल का जश्न मनाते देखे गए. यहां रातभर रशियन डांसर का डांस चलता रहा. नवाडीह स्थित द वेडिंग बेल्स में इंटरनेशनल रशियन बैली डांसर ठुमके लगाती रही और साथ में ग्राउंड में पब्लिक इकट्ठा होकर नाचती रही. इसके अलावा पर्यटक स्थलों, पिकनिक स्पॉट्स, मॉल में भी भीड़ देखी गई.
इससे पहले धनबाद जिला प्रशासन ने नए साल के जश्न में भीड़ की आशंका को लेकर जिले के तमाम पर्यटक स्थल, पिकनिक स्पॉट, होटल और मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले जगहों पर धारा 144 लागू किया था. हर स्पॉट पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद भी दिखी लेकिन देर शाम होते ही लोग कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. न तो किसी के चहरे पर मास्क दिखा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
भले ही राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक भी मरीज नहीं मिले हैं लेकिन राज्य के साथ-साथ धनबाद में भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को एक दिन का आंकड़ा 700 पार था तो शनिवार को एक दिन का आंकड़ा 1000 पार रिकॉर्ड किया गया. सरकार की ओर से फिलहाल कोई सख्ती नहीं की गई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 को पार कर गया है. राज्य में 77 फीसदी लोगों को पहला जबकि 47 फीसदी लोगों को दूसरा डोज लग चुका है.