झारखंड के धनबाद में मंगलवार को आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग लगी थी. इस घटना पर और पिछली कुछ दिनों में हुई ऐसी अन्य घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. बता दें कि मंगलवार शाम धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था. इस आगजनी की घटना में 15 लोगों की मौत हुई थी.
आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई थी. धनबाद के SSP संजीव कुमार ने बताया था कि घटना में 15 लोगों की जान चली गई. डीसी धनबाद संदीप कुमार ने बताया कि कुल 15 लोगों की मौत हुई, जिसमें 11 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं.
मंगलवार शाम हुआ बड़ा हादसा
बता दें कि धनबाद शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई. इस आग ने धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया.
हाई कोर्ट में 2 फरवरी को होगी सुनवाई
गौरतलब है कि धनबाद अग्निकांड के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया. इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी को होगी. आपको बता दें कि आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी भी उसी दिन हुई थी.
सीएम सोरेन ने जताया दुख
बीते दिन इस घटना पर सीएम सोरेन ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया था. उन्होंने धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है.