झारखंड के धनबाद से चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां धनसार थाना इलाके में मौजूद श्वेता पब्लिक स्कूल के बाहर छात्रों के बीच मारपीट और चाकूबाजी हुई. इस घटना में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि कक्षा 6 और 9 के छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. स्कूल से छुट्टी के बाद जैसे ही छात्र बाहर निकले, कक्षा 9 के छात्रों ने कक्षा 6 के छात्रों पर कैंची, चाकू और फाइटअर से हमला कर दिया.
छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी
घायल छात्रों ने बताया कि यह विवाद पहले से चल रहा था और इसी के चलते हमला किया गया. एक घायल छात्र ने कहा कि वह विवाद सुलझाने गया था, लेकिन कक्षा 9 के छात्रों ने कैंची और चाकू से हमला कर दिया. दूसरे छात्र ने बताया कि हमला बचाव के दौरान हुआ और खुद को बचाने में चाकू का उपयोग करना पड़ा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि कक्षा 6 और कक्षा 9 के छात्रों के बीच रास्ते में कहा-सुनी हुई थी. छुट्टी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी बच्चे वहां से भाग गए. इस मामले पर धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडे ने कहा कि यह छात्रों के बीच आपसी विवाद का मामला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी.