झारखंड के धनबाद स्टेशन से दो फरवरी को स्टेशन परिसर से तीन साल की बच्ची का अपहरण हो गया था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस तलाश में जुटी है. जीआरपी ने सारथी फाउंडेशन के सहयोग से बच्ची को चन्द्रपुरा से बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अपहरण करने के आरोपी किशन चौहान को भी पकड़ लिया है. किशन कतरास का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ता ने बच्ची के साथ काफी अमानवीय व्यवहार किया. गर्म रॉड से बच्ची के शरीर पर जख्म कर दिया, जिसके निशान मिले हैं. पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया है.
धनबाद रेलवे थाने के इंस्पेक्टर प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद जंक्शन के कैंपस से 2 फरवरी को 3 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद बच्ची के पिता ने राजकीय रेलवे पुलिस में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद चन्द्रपुरा स्टेशन से 21 फरवरी को बच्ची को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
रेलवे पुलिस ने फाउंडेशन की मदद से बच्ची को ढूंढ़ा
सारथी फाउंडेशन की सदस्य मालती कुमारी ने कहा कि बच्ची को चंद्रपुरा स्टेशन से बरामद कर लिया है. वहीं बच्ची के पिता ने बताया कि स्टेशन से बेटी की अपहरण हो गया था. रेलवे थाने में लिखित शिकायत की. रेलवे पुलिस ने अब बच्ची को बरामद कर लिया है. फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची के पूरे शरीर में लोहे के रॉड से दागने के कई निशान हैं. बच्ची डरी सहमी हुई है.