झारखंड में धनबाद जिले के तीसरा थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है. महिला का चेहरा और सिर पत्थरों से कुचला हुआ था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के भाई ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान धनबाद के ही बरोरा थाना क्षेत्र निवासी उमेश शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा के रूप में हुई है. सुनीता अपने भाई के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रह रही थी. शव की शिनाख्त करने के बाद मृतका के भाई लालबाबू ने कहा कि उनकी बहन और बहनोई के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. कई बार थाने में इसको लेकर बैठक भी हुई थी, लेकिन समझौता नहीं हुआ था. इसको लेकर बहन अपनी बेटी के साथ आसनसोल में रह रही थी.
मृतका के भाई ने लगाए ये आरोप
मृतका के भाई लालबाबू ने कहा कि कुछ समय पहले से बहन का पति उसे फोन कर बुला रहा था. इसके बाद शनिवार शाम बहन अपनी बेटी के साथ यहां आई थी. बहन की हत्या हुई है. उसकी हत्या और किसी ने नहीं, बल्कि मृतका के पति और उसके घरवालों ने ही मिलकर की है. जब बहन की मौत की जानकारी मिली तो यहां आ गया.
घटना को लेकर क्या बोले थाना इंचार्ज?
इस मामले को लेकर थाना इंचार्ज ने कहा कि सड़क के किनारे एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर जांच की जा रही है.