टीम इंडिया के कप्तान अपने राज्य झारखंड की राजधानी रांची में पिछले दो हफ्ते से आराम फरमा रहे हैं लेकिन इस दौरान वो मोटरसाइकिल शहर के विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं. इससे वहां की स्थानीय पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. अब परेशान होकर प्रशासन ने धोनी से अपने कार्यक्रम की पूरी सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया गया है.
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने बताया कि धोनी से अनुरोध किया गया है कि वह अपने कायक्रमों की पूर्व सूचना पुलिस को अवश्य दें जिससे उन्हें आवश्यक पुलिस सुरक्षा प्रदान की जा सके.
पढ़ें: जब धोनी ने तोड़ दी अपनी पहली बाइक
उन्होंने कहा, ‘धोनी को मोटरसाइकिल की सवारी करने से कोई नहीं रोकेगा और न ही उन्हें कहीं जाने से रोका-टोका जायेगा लेकिन उन्हें जहां भी जाना होगा वहां जाने का सुरक्षित इंतजाम तो अवश्य किया जायेगा. यह हमारा कर्तव्य है.’ रांची में चैंपियंस लीग क्रिकेट का पहला टी-20 मैच 22 सितंबर को खेला जायेगा और उसमें टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व अपने गृह मैदान पर धोनी करेंगे.
पढ़ें: धोनी ने गोद लिया पिल्ला
धोनी को पिछले एक सप्ताह से कंधे पर बैग लटका कर हेलमेट लगाये हुए अपनी मोटरसाइकिलों पर शहर के अनेक इलाकों का चक्कर लगाते देखा गया है. शहर के अनेक इलाकों में उनकी इस मस्ती की चर्चा है. कई दिन तो धोनी इसी तरह झारखंड क्रिकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गये और वहां अभ्यास किया. इसके अलावा वह बिरसा फुटबाल स्टेडियम और अनेक अन्य मैदानों में जाकर वहां खेल रहे खिलाड़ियों, फुटबालरों और तीरंदाजों से भी मुलाकात की और उनके साथ खेले भी.
धोनी की इन मस्तियों की फोटो खींचने के लिए विभिन्न मीडिया हाउस के कैमरा मैन उनके हरमू स्थित घर के आसपास टकटकी लगाये बैठे हैं.
पढ़ें: धोनी पर कुछ अनजाने तथ्य
धोनी सोमवार को भी क्रिकेट स्टेडियम अपनी बाइक पर ही गये लेकिन उन्हें वहां से गाड़ी में पुलिस की सुरक्षा में वापस घर लाया गया.
रांची में चैंपियंस लीग क्रिकेट के कुल पांच मैच होने हैं और 28 सितंबर को अंतिम मैच तक यहां की पुलिस को इसी तरह सतर्क रहना होगा.