भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े बाई नरेंद्र सिंह धोनी झारखंड की रांची लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसका ऐलान किया.
नरेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी मेरा चुनाव प्रचार कर सकती हैं. उन्होंने यह स्वीकार किया कि धोनी सरनेम उन्हें चुनाव में फायदा पहुंचा सकता है. नरेंद्र सिंह धोनी ने एक चुनावी वादा भी किया कि अगर वह सांसद चुने जाते हैं, तो अपनी तनख्वाह का सारा पैसा शहीदों के परिवार को दे देंगे.
गौरतलब है कि अभी तक महेंद्र सिंह धोनी के परिवार के किसी व्यक्ति ने नरेंद्र सिंह के इस सियासी कदम पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. नरेंद्र सिंह सपा से पहले सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन और बीजेपी में भी रह चुके हैं.
नरेंद्र सिंह धोनी बीते रविवार को लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा था कि नरेन्द्र सिंह धोनी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जतायी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. चौधरी ने बताया कि धोनी ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और इसके मुखिया मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए अपने गृह राज्य झारखंड में पार्टी के मजबूती देने के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया है.
लाइन में लगकर लिया था मैच टिकट
नरेंद्र अपनी मां, पिता और भाई से अलग अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रांची के एक किराये के मकान में रहते हैं. रांची में खेले गए वन डे मैच के दौरान लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदने को लेकर वे सुर्खियों में आए थे. नरेंद्र पहेल भी कई बार रांची के हटिया इलाके से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर चुके थे.