झारखंड के लोहरदगा में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई और तीन बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में 9 साल का लड़का, 14 साल की लड़की और 46 साल के शख्स की मौत हुई है. साथ ही पशुधन को भी भारी नुकसान हुआ है. सेन्हा में दो और लोहरदगा के कुजरा बरवाटोली में तीन पशुओं की मौत हुई.
जानकारी के मुताबिक पेशरार प्रखंड के रोरद गांव में घर के पास आम चुनने के लिए गया बालक अंकित भगत आसमानी बिजली के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बालाडीह गांव में रहने वाला एक परिवार खेत में काम कर रहा था. तभी अचानाक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई.
आसमानी बिजली गिरने से तीन की मौत, तीन झुलसे
परिवार खुद को बचाने के लिए एक पेड़े के नीचे खड़ा हो गया. इसी दौरान वहां आसमानी बिजली गिरी और सभी इसकी चपेट में आ गए. जिसमें 14 वर्षीया संगीता कुमारी और 46 वर्षीया बसमतिया देवी की मौत हो गई. बसमतिया के पति बुधमन खेरवार और इसी परिवार की मोनिका कुमारी घायल हुई.
वज्रपात से तीन पशुओं की भी मौत हुई
एक अन्य घटना में सेन्हा प्रखंड की बंसरी गुरिया टोली में आसमानी बिजली गिरने से खेत में काम कर रही 26 वर्षीय महिला कौशल्या बाखला झुलसी. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सरद प्रखंड के हेसल पंचायत में मंगलवार को हुए व्रजपात से कुजरा बरवालटोली निवासी लालदेव भगत के पुत्र सूरचंद भगत की दो गायें और एक बछड़े मौत हो गई.
पीड़ितों के लिए प्रशासन के लिए मुआवजे की मांग
पीड़ित किसान ने कहा कि वह गरीब है और खती कर अपना परिवार पालता है. इस साल खेती करने के लिए एक जोड़े गाय को दूध बेचने के लिए पाल रहे थे. इस घटना के बाद उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि से सहयोग की अपील करते हुए प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग करी है.