झारखंड के हजारीबाग से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां डेंटल डॉक्टर ने अपनी दो बेटियों को जहर देकर मार डाला, फिर डॉक्टर राजकुमार ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह मामला रामनगर विष्णुपूरी इलाके का है, बताया जा रहा है कि डॉक्टर राजकुमार ने पहले बेटी अन्वी कुमारी और आराध्या कुमारी को जहर दिया फिर हाथ की नस काट ली. यह घटना उस समय हुई जब उनकी पत्नी किसी पारिवारिक समारोह में गई थी. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, पोस्टमार्टम के परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
बेटियों को जहर देकर डॉक्टर ने की खुदकुशी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चियों के रोने की आवाज आ रही थी. पड़ोसी जुटे और घर का ताला तोड़कर देखा तो घर के अंदर का नजारा देखकर स्थानीय लोगों के होश उड़ गए. एक तरफ जहां दोनों बेटियां पड़ी थीं, वहीं डॉक्टर राजकुमार के हाथ की नस कटी हुई थी और खून निकल रहा था. तत्काल तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घर के बाहर पुलिस और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सदर थाना के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
(रिपोर्ट- विस्मय अलंकार)