scorecardresearch
 

Double Murder: पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था युवक

रांची में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बिरसा मुंडा और उसकी पत्नी सोनी मुंडा घर में ही कुर्सी पर बैठे हुए थे, उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके घर पहुंचे दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं और फरार हो गए.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

झारखंड के रांची से डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां बदमाशों ने पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बिरसा मुंडा और उसकी पत्नी सोनी मुंडा घर में ही कुर्सी पर बैठे हुए थे, उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके घर पहुंचे दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने गोलियां चला दीं. पांच गोलियां बिरसा को और कुछ गोलियां उसकी पत्नी को लगी. फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या

स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि मृतक बिरसा ने तीन शादी की थी. सोनी मुंडा उसकी तीसरी पत्नी थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पुलिस जांच कर रही. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. मृतक बिरसा का आपराधिक इतिहास रहा है. डेढ़ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. डबल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement