scorecardresearch
 

रामगढ़: नशे के 300 इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बेचते थे नशा

रामगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की एक बड़ी खेप को पकड़ा और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. एसपी अजय कुमार ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है. शहर में कहीं भी ब्राउन शुगर या नशे का इंजेक्शन, अफीम, गांजा का व्यापार होता है या स्कूल कॉलेज के पास कोई बेचता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर अरेस्ट
प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर अरेस्ट

झारखंड के रामगढ़ जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. नशे के खिलाफ पुलिस ने एक अभियान छेड़ा हुआ है. इसी क्रम में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की एक बड़ी खेप को पकड़ा है और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. दरअसल पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले के कई स्कूल कॉलेज के छात्रों के साथ साथ युवा नशे का सेवन कर रहे हैं. 

Advertisement

इस मामले पर एसपी अजय कुमार ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है. शहर में कहीं भी ब्राउन शुगर या नशे का इंजेक्शन, अफीम, गांजा का व्यापार होता है या स्कूल कॉलेज के पास कोई बेचता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी जाए. 

पुलिस ने 300 नशीले इंजेक्शन पकड़े

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कूटी पर दयानंद भगत उर्फ दुखु साव नाम का युवक नशीले इंजेक्शन लेकर बेचने के लिए रांची रोड होते हुए रामगढ़ की तरफ आ रहा है. सूचना मिलने के बाद एक एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में रांची रोड के पास मार्बल दुकान के पास पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी की स्कूटी में रखे थैले और डिक्की की तलाशी में करीब 300 पीस प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया. 

Advertisement

गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया. पुलिस ने इस मामले में धारा-22(बी) एनडीपीएस एक्ट और 27(बी)(ii) ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940, 18(सी) ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल 1945 अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. बता दें, हाल ही में रामगढ़ पुलिस ने करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का डोडा जब्त किया था. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. डोडा को खूंटी से पंजाब ले जाया जा रहा था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement