झारखण्ड के हजारीबाग जिले में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में रांची के खुफिया विभाग के DSP के बेटे और एक पुलिसकर्मी के बेटे का नाम सामने आया है.
पीड़िता के पिता के मुताबिक DSP के बेटे ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पहले उनकी बेटी को किडनैप किया फिर उसके साथ गैंगरेप किया. बताया जाता है कि इन लोगों ने पीड़िता को किडनैप करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बंगाल से सांसद श्रृंजय बोस के बंगले में दो दिनों तक बंधक बनाये रखा.
इस दौरान कई बार पीड़िता के साथ रेप किया गया. उसके बाद जान मारने की धमकी देकर लड़की को छोड़ दिया. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनायी. फिर पीड़िता के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
हालांकि इससे पहले पीड़िता के पिता ने 27 अगस्त को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस ने लड़की के साथ जाकर वारदात स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी नितेश और सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.