scorecardresearch
 

Ranchi: जमीन विवाद में दबंगों ने गर्ल्स हॉस्टल और मेस में जड़ दिया ताला, छात्राएं और रसोइया कैद

रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीन विवाद में दबंगों ने गर्ल्स हॉस्टल और उसके मेस के गेट पर ताला जड़ दिया है. इसके चलते छात्राएं और खाना बनाने वाला रसोइया भी अंदर फंस गया है. इस वजह से हॉस्टल के आसपास रहने वाले लोग दहशत में है.

Advertisement
X
रसोइया मेस में ही फंसा है.
रसोइया मेस में ही फंसा है.

झारखंड के रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीन विवाद में दबंगों ने गर्ल्स हॉस्टल और उसके मेस के गेट पर ताला जड़ दिया है. इसके चलते छात्राएं और खाना बनाने वाला रसोइया भी अंदर फंस गया है. इस वजह से हॉस्टल के आसपास रहने वाले लोग दहशत में है. घटना थड़पखना के तारा बाबू लेन के सरस्वती छात्रावास की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर सरस्वती छात्रावास वर्तमान में चल रहा है, उसके मालिक ने पूरे प्लॉट को अजय कच्छप से खरीदी थी. अजय की कोरोना के दौरान मौत हो गई. अब उसकी पत्नी लाली उसी जमीन की कीमत फिर से मांग रही है, जिसे उसके दिवंगत पति ने बेच दिया था. अगर अजय की पत्नी लाली की बात नहीं मानती तो उसके गुंडे गर्ल्स हॉस्टल में ताला जड़ देते हैं या फिर किसी और तरीके से उसे परेशान करते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मम्मी-पापा वोट दो...' स्कूली बच्चे लिखेंगे पत्र, झारखंड निर्वाचन आयोग की पहल

खाना बनाने के लिए गया रसोइया भी मेस में ही फंसा

इसी का शिकार यह सरस्वती छात्रावास बन गया है. लाली के आदेश पर उसके गुंडों ने गर्ल्स हॉस्टल और मेस में ताला जड़ दिया है. इसके चलते यहां रहने वाली छात्राएं बंद हैं, न तो ऑफिस और न ही छात्राएं अपने संस्थान जा पा रही हैं. इतना ही नहीं, मेस में खाना बनाने के लिए घुसा रसोइया भी मेस में ही फंसा हुआ है. आरोप है कि यह सारी गुंडागर्दी प्रशासन की नाक के नीचे हो रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement