scorecardresearch
 

झारखंड के CM से ED की पूछताछ खत्म, हेमंत सोरेन बोले- न कभी झुके हैं, न डरे हैं

सीएम सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं. हम न कभी झुके हैं, न डरे हैं. हेमंत सोरेन हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा, ये वादा करता हूं. जरूरत होगी तो गोली खा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं.

Advertisement
X
ED ने सीएम हेमंत सोरेन के बयान दर्ज कर लिए हैं.
ED ने सीएम हेमंत सोरेन के बयान दर्ज कर लिए हैं.

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन और ED के बीच समन को लेकर चली आ रही टकराहट 20 जनवरी को खत्म हो गई. ईडी ने हेमंत सोरेन का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया. ये पूरी प्रक्रिया ईडी के दफ्तर की बजाय सीएम हाउस में हुई. सुबह से ही सीएम आवास के बाहर हजारों कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और ईडी की पूछताछ खत्म होने तक सीएम आवास के बाहर डटे रहे. सीएम हेमंत सोरेन ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद आवास से पैदल ही निकल गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. वह एलपीएन शाहदेव चौक पर कार्यकर्ताओं से मिले. 

Advertisement

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं. हम न कभी झुके हैं, न डरे हैं. हेमंत सोरेन हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा, ये वादा करता हूं. जरूरत होगी तो गोली खा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैदल ही सीएम हाउस के पीछे के गेट से सीएम हाउस लौट गए.

सीएम सोरेन ने कहा कि कुछ बड़े घरानों के लोग मेरे खिलाफ ये काम ED द्वारा करवा रहे हैं. लेकिन इससे घबराना नहीं हैं. आप डटकर मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि हेमंत कोई गाजर-मूली नहीं है, जिसके जब चाहे उखाड़ फेंके, जो उखाड़ने का कोशिश करेगा, वो खुद उखड़ जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष सरकार को गिराने के लिए लगातार षड्यंत्र कर रहा है. इनका हर षडयंत्र विफल हो रहा है. आज सुनियोजित तरीके से विपक्ष के लोगों को केंद्र द्वारा टारगेट कर उन पर प्रहार किया जा रहा है. यह किसी से छिपा नहीं है. इस कड़ी में हम भी आते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना. लेकिन हमें किसी भी हाल में राज्य को षड्यंत्रकारियों के हाथ में नहीं जाने देना है.

Advertisement

सीएम सोरेन ने कहा कि ये लोग जब हमसे राजनीतिक रूप से लड़ नहीं सके तो पर्दे के पीछे से सरकार को हिलाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य पर गलत नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि ईडी की पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है. एक या दो तारीख अभी और लग सकती हैं. इसके साथ ही लैंड स्कैम मामले में स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने आई ईडी की टीम ने कुछ दस्तावेज भी सोरेन से मांगे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement