Loksabha Election 2024: झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पोड़ैयाहाट में एक स्थानीय विवाह भवन में शनिवार को सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों ने एक आपात बैठक की. इस दौरान और पुलिस प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगाए गए. साथ ही लोगों ने वोट बहिष्कार करने का भी ऐलान कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के व्यवसायी और भाजपा समर्थक शैलेंद्र भगत के हत्यारों को पकड़ने में हो रही देरी पर लोगों ने रोष जताया. पोड़ैयाहाट मुख्य बाजार में बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए खराब पड़े सीसीटीवी को ठीक कराने के साथ साथ अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी लगाने की मांग की है.
प्रशासन को आठ दिनों का अल्टीमेटम
बताते चलें कि विगत चार अप्रैल को थाना से महज कुछ दूरी पर शैलेंद्र को सरे शाम गोलियों से भून दिया गया था. बैठक में मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ सभी दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बैठक में सीधे सीधे आठ दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. अन्यथा पूर्ण रूप से चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे गई है.