scorecardresearch
 

हाथी दांत के अन्तर्राजीय तस्कर गिरोह का खुलासा, आठ गिरफ्तार

गौरतलब है कि चाईबासा के आसपास के घने जंगलों में बड़ी तादाद में जंगली हाथी पाए जाते हैं और ये इन तस्करों का आसान शिकार बन जाते हैं. बता दें कि बीते  23 दिसंबर को मझगांव के जंगल के पास हांथी का सिर कटा शव मिला था, जिसके दांत काट कर तस्कर ले भागे थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पश्चिम सिंहभूम की पुलिस ने हांथी दांत के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट में देश के कई राज्यों के शातिर शामिल हैं. पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर डाले गए इस छापे में आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 20 लाख नगद और हाथी को मारने में इस्तेमाल की जाने वाली बंदूक बरामद की गई है.

गौरतलब है कि चाईबासा के आसपास के घने जंगलों में बड़ी तादाद में जंगली हाथी पाए जाते हैं और ये इन तस्करों का आसान शिकार बन जाते हैं. बता दें कि बीते  23 दिसंबर को मझगांव के जंगल के पास हांथी का सिर कटा शव मिला था, जिसके दांत काट कर तस्कर ले भागे थे.

कई राज्यों के लोग शामिल है इस रैकेट में

छापे के दौरान हाथी दांत के खरीददार अब्दुल माजिद को कटक में ओडिशा पुलिस ने अपने कस्टडी में कर लिया है, वहीं अरूणाचल प्रदेश के शूटर की गिरफ्तारी की कोशिश भी की जा रहा है. हाथी दांत के तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए कोल्हान रेंज के डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला के जंगलों में हाथियों की हत्या कर उनके दांतों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का उदभेदन करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

Advertisement

यह सुनियोजित ढंग से किया जाने वाला अपराध है. तस्करों में कई राज्य के लोग शामिल हैं. जिसमें शूटर अरूणाचल प्रदेश का है, हाथी दांत का खरीददार ओडिशा के मयूरभंज का है, स्थानीय स्तर पर सहयोग करने वाले मझगांव प्रखंड के कई लोग शामिल हैं. यहां यह बात भी दीगर है कि स्थानीय लोग हांथी की हत्या नहीं करते बल्कि इसके लिए दूसरे लोगों को बुलाया जाता है.

ऐसे हुआ पैसों का बंटवारा, पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस के मुताबिक हाथी की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने 13 लाख में मयूरभंज के अब्दुल माजिद को बेचा, जिसमें 5 लाख अरूणाचल प्रदेश के शूटर को दिया गया. स्थानीय सरगना कृष्णा बिरूआ को साढ़े तीन लाख और दूसरे कृष्णा हेम्ब्रम को डेढ लाख रुपये मिले. इस तरह अन्य के बीच भी पैसा बांटा गया. दूसरी तरफ ओडिशा के खरीददार अब्दुल माजिद ने किसी और को 14 लाख में हाथी दांत बेचा, जो इस समय एक सड़क दुर्घटना के बाद कटक के एक अस्पताल में भर्ती है, उससे 14 लाख बरामद कर लिया गया है, उडीसा पुलिस ने उसे अस्पताल में ही कस्टडी में ले लिया है. अब्दुल के स्वस्थ्य होने के बाद उसने किसे बेचा, उसका खुलासा हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement