झारखंड के लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया है. जगुआर की टीम ने टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर, एरिया कमांडर और एक अन्य उग्रवादी को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक एसएलआर, एक इंसास सहित कई हथियार बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को झारखंड जगुआर की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के तीन उग्रवादियों को मार गिराया. मारे गए उग्रवादियों में टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर ,एरिया कमांडर और एक अन्य उग्रवादी शामिल है.
सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद अन्य उग्रवादी जंगल की ओर भाग निकले. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक एसएलआर, एक इंसास सहित कई अन्य हथियार बरामद किया गया है. साथ ही नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में कारतूस की भी बरामदगी की गई है.
उग्रवादियों के मारे जाने और भारी मात्रा में कारतूस और अन्य हथियार बरामद होने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घर लिया है. साथ ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.