झारखंड के देवघर में अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ किन्नर समाज के किन्नरों ने होली मनाई. इसके बाद साथ बैठकर खाना भी खाया. इस दौरान गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चे भी गीत संगीत सुनकर और अबीर-गुलाल खेल कर काफी खुश हुए. किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी ने बच्चों से बात की और उनके साथ मस्ती की.
दरअसल, देवघर के अनाथ आश्रम में शुक्रवार को किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी अपने पूरे टीम के साथ नारायण अनाथ आश्रम पहुंचे थे. वहां पर अनाथ बच्चों के साथ अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई और उनके साथ बैठकर खाना भी खाया. मौके पर किन्नर समाज के किन्नर ने अपने नृत्य और गीत भी प्रस्तुत की.
ये भी पढ़ें- Holi 2024 Date: नई बहू ससुराल में क्यों नहीं मनाती पहली होली? जानें इसके पीछे का कारण
'हम दोनों मिलकर होली की खुशियां मनाते हैं'
मौके पर रोज मौसी किन्नर समाज के मुखिया ने कहा कि हमारा भी परिवार नहीं है और इन बच्चों का भी परिवार नहीं है. ऐसे में प्रत्येक साल हम दोनों मिलकर होली की खुशियां मनाते हैं. वहीं, नारायण सेवा आश्रम के संचालक हरे राम पांडे ने बताया कि इसमें उच्च-नीच, जात-पात और भेदभाव नहीं होता है.
'अबीर-गुलाल खेल कर बच्चे होते हैं काफी खुश'
आश्रम के संचालक ने आगे कहा कि रोज मौसी के द्वारा प्रत्येक साल इन बच्चों के साथ एक परिवार की तरह होली मनाई जाती है. मौके पर बच्चे भी गीत संगीत सुनकर और अबीर-गुलाल खेल कर काफी खुश होते हैं.
'25 मार्च को खेली जाएगी रंग वाली होली'
बताते चलें कि देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होगी और 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन होगा. इसलिए होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को होगा और रंग वाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी.