scorecardresearch
 

झारखंड में किन्नरों को मिलेगा OBC का दर्जा, सरकारी पेंशन के होंगे हकदार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ट्रांसजेंडर के मामले में अभी एक कदम बढ़े हैं, इनके बारे में कोई कभी सोचता नहीं है. मार्ग प्रशस्त करने के बारे में हमारी सरकार ने निर्णय लिया है और इस निर्णय का परिणाम बहुत दूर तक जाएगा. राज्य के हर नागरिक को सम्मान मिले इस पर भी सरकार काम कर रही है.

Advertisement
X
झारखंड में थर्ड जेंडर को मिला OBC दर्जा (Photo Aajtak).
झारखंड में थर्ड जेंडर को मिला OBC दर्जा (Photo Aajtak).

झारखंड सरकार ने राज्य में मौजूद थर्ड जेंडर (ट्रांसजेंडर,किन्नर) समाज को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब से ट्रांसजेंडर, किन्नर समाज को ओबीसी का दर्जा दिया जाएगा. साथ ही थर्ड जेंडर को अब झारखंड में मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा. इस मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि ट्रांसजेंडर भी इस राज्य का हिस्सा हैं. उनके बारे में बेशक किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन हेमंत सरकार सबसे सरोकार रखती है और सबको समान अधिकार एवं सम्मान देने में विश्वास रखती है.

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ट्रांसजेंडर के मामले में अभी एक कदम बढ़े हैं, इनके बारे में कोई कभी सोचता नहीं है. मार्ग प्रशस्त करने के बारे में हमारी सरकार ने निर्णय लिया है और इस निर्णय का परिणाम बहुत दूर तक जाएगा. राज्य के हर नागरिक को सम्मान मिले इस पर भी सरकार काम कर रही है. 

'भारत बनाम इंडिया' पर यह बोले हेमंत सोरेन

इंडिया और भारत पर उनका कहना है कहीं ऐसा तो नहीं की फिर से नोटबंदी का नया चक्र हमारे प्रिय पक्षों के द्वारा रचने का और केंद्र सरकार के द्वारा रचने की तैयारी चल रही है. किसी के नाम रखने और नहीं रखने को लेकर भी इतनी बहस हो इसे एक हास्यास्पद चर्चा के तौर पर देख रहे हैं. इन बातों की ना कोई शुरुआत है ना कोई अंत है. हर जगह बस इसकी ही चर्चा है. अब तो हम चांद पर जा चुके हैं, लेकिन ऐसे निर्णय से कहां जाएंगे यह तो वक्त बताएगा. 

Advertisement

G20 के आमंत्रण की नहीं कोई जानकारी

G20 के संदर्भ में देश के राष्ट्रपति महोदय ने सभी मुख्यमंत्री को आमंत्रण दिया है मुझे भी अभी जानकारी मिली है. मुझे लगता है कि यह बैठक और बैठकों के से बिल्कुल अलग है. इसको लेकर जरूर हम लोग भी एक पॉजिटिव सोच के साथ निर्णय लेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement