फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और फिर धोखा, झारखंड के कोडरमा में एक विधवा महिला के साथ ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज खेल खेला गया. महिला ने सतगावा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है.
पांच साल पहले पति को खो चुकी विधवा महिला अपने दो बच्चों के साथ जीवन गुजार रही थी. इसी दौरान सतगावा थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक की नजर उस पर पड़ी. उसने पहले लक्ष्मी सेठ के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर महिला से दोस्ती की और मीठी-मीठी बातें कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया.
विधवा महिला को प्रेम जाल में फंसाकर बनाए संबंध
बाद में उसने खुद को अविवाहित बताते हुए महिला की मांग में सिंदूर भर दिया. शादी के बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. लेकिन जब महिला को पता चला कि अभिषेक पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी जिंदा है, तो उसने इसका विरोध किया.
महिला के विरोध करने पर अभिषेक ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद महिला समाज में शर्मसार होना पड़ा. पीड़िता का कहना है कि अब वह सिर्फ अपने बच्चों के लिए जी रही है और न्याय चाहती है. पीड़िता ने सतगावा थाना में अभिषेक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी.