झारखंड की राजधानी रांची में 29 दिसंबर को आयोजित बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए बीजेपी ने पटना की मोदी की रैली में आतंकी हमला मामले के संदिग्ध आतंकवादी इम्तियाज के परिजनों और उनके सीठियो गांव के अल्पसंख्यकों को भी आमंत्रित किया है.
बीजेपी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रविवार को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धुर्वा इलाके में स्थित अल्पसंख्यक बहुल सीठियो गांव पहुंचे. वहां उन्होंने सबसे पहले मोदी की पटना रैली में आतंकी हमले के संदिग्ध आतंकवादी इम्तियाज के घर जाकर उनके परिजनों को 29 दिसंबर की रैली के लिए आमंत्रित किया.
चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इम्तियाज के पिता ने कहा, ‘बाबू हम रैली में आएंगे और आप लोग कोई चिंता मत करियेगा.’
सिंह ने बताया कि सीठियो गांव में रविवार को सभी लोगों ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया क्योंकि शायद उन्हें आशंका थी कि गांव से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों के मोदी की पटना रैली के हमले में कथित तौर पर शामिल होने के चलते उन्हें शक की नजर से देखा जायेगा.
उन्होंने कहा कि समाज में इक्के-दुक्के खराब लोग कहीं भी हो सकते हैं लेकिन उनके चलते पूरे गांव, परिवार या समाज को गलत नजरिये से देखना उचित नहीं है.
सीठियो गांव के लोगों ने बीजेपी नेताओं को अपने मदरसे में भी बुलाया और वहां के मौलवी एवं अन्य गांववासियों ने भी मोदी की रैली में आने की बात कही.