scorecardresearch
 

झारखंड में जमीन खाली कराने को खौफनाक वारदात, किसान को जिंदा जलाकर मार डाला

साहिबगंज में एक 65 साल के बुजुर्ग किसान को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक किसान के बेटे ने बताया कि गांव के कुछ दबंग उसके पिता पर किराए पर ली हुई जमीन को खाली करने का दबावा बना रहे थे.

Advertisement
X
मटरू सिंह (फाइल-फोटो)
मटरू सिंह (फाइल-फोटो)

झारखंड के साहिबगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 65 साल के बुजुर्ग किसान को जिंदा जला दिया गया. मृतक बुजुर्ग के बेटे ने मुफस्सिल थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस घटना के बाद गांव में खौफ पैदा हो गया है. 

Advertisement

मृतक किसान के पुत्र रुदल सिंह ने बताया कि उसके पिता ने किसी से एक बीघा खेत 3 हजार रुपये सालाना किराए पर खेती के लिए ली हुई है. कुछ दिन से गांव के कुछ दबंग रिश्तेदार उसके पिता पर जमीन खाली करने का दबाव बना रहे थे. बुधवार लगभग शाम 4 बजे उनके साथ मारपीट भी की गई. जिसकी शिकायत हमने थाने में दर्ज कराई थी.  

इसके अलावा रुदल सिंह ने बताया कि वह गुरुवार को घर लौट रहा था. तभी रास्ते में गांव के एक शख्स मिला और कहा कि उसके पिता के साथ एक बार फिर से मारपीट की गई और जिस झोपड़ी में वह सोए हुए थे. दबंगों ने उसमें आग लगा दी जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गए. तत्काल वह सदर अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.    

Advertisement

मृतक  मटरू सिंह के बेटे रुदल सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि पिताजी कई सालों से 3000 रुपये सालाना रेंट पर एक बीघा जमीन पर खेती के लिए ले रखी थी. कुछ दिनों से पिताजी के बड़े भाई के बेटा उस जमीन को खाली करने का दबाव बना रहा था इस संबंध में उनके साथ कई बार मारपीट भी की गई. गांव में सुलह पंचायत कर किसी तरह वह अपना समय गुजार रहे थे. बुधवार को उन्होंने उनके पिताजी को सोते वक्त जिंदा जला दिया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

इस घटना में गाय का बछड़ा भी जल गया और करीब 40 से 50 हजार रुपये की संपत्ति को काफी नुकसान भी हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे द्वारा मामले की शिकायत मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement