रांची में नरेंद्र मोदी की 'संकल्प रैली' में पटना ब्लास्ट के एक संदिग्ध इम्तियाज के पिता भी शामिल हुए. वे अपने बेटे को 'बेकसूर' बताते हुए मोदी से गुहार लगाने आए कि उनके बेटे को छुड़ाया जाए.
दरअसल, जब नरेंद्र मोदी की पटना रैली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, तब बाद में इम्तियाज नाम का संदिग्ध भी पकड़ा गया था. रविवार को नरेंद्र मोदी की 'संकल्प रैली' में इम्तियाज के पिता पहुंचे. उन्होंने मांग की कि उनके बेटे पर रहम किया जाए.
इम्तियाज के पिता ने मोदी के पहुंचने से पहले कहा कि उनका बेटा अपराधी नहीं है, वह धमाकों में शामिल नहीं हो सकता है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने ही पटना ब्लास्ट के संदिग्ध इम्तियाज के परिजनों और उनके गांव के अल्पसंख्यकों को इस रैली के लिए आमंत्रित किया था.